Thursday, June 2, 2016

Pillar of my strength

Few poems which have had defining influence on my life. Listing them here:

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।


This one from Atal Bihari Bajpai....

Kya Haar Mein, Kya Jeet Mein,

Kinchit Nahin Bhaybheet Main,

Kratavya Path Par Jo Bhi Mila

Yah Bhi Sahi, Woh Bhi Sahi,

Vardan Nahin Mangooga…

Ho Kuchh Par Haar Nahin Maanuga!

~ Atal Bihari Vajpayee

Coming back to life.

No comments:

Post a Comment