Saturday, May 30, 2020

Why does your opinion matter?

Having an opinion about something is a good thing or a bad thing is a matter of perspective. However, forming opinion helps in certain ways:
1. You develop clarity in your thought
2. It gives a sense of self-concept and self-esteem
3. It enriches and oils your mind
4. It helps you in broadening your wisdom and stretches your horizon

On the downside, you may be termed as judgemental or may develop a flawed or ill-informed opinion but it is perfectly ok. Its the process which is important.

The key question is can you form an opinion about your employer?  The answer is off course yes.
Can you form a negative opinion against your employer? The answer is again a simple yes. When you are employed by someone, you are not selling your soul or your wisdom. You only sell your skills. Can you express your opinion publicly? Now this one is tricky because many employers simply fire their employees if they say anything negative about him. But this isn't as simple as it seems. What if you are a government employee or what if your employer is asking you to do things that are against your wisdom? Are you supposed to simply sit silent? 

Well even in such scenarios, one is well within his right to express his opinion in private. You can raise the issues directly with the employer through internal channels. You can also raise the points through symbolic protest. It makes you more loyal and responsible if you take the charge and have courage to call a spade a spade.

Enough for the day.








खूब मजे लो जीवन के

खूब मजे लो जीवन के,
ये धर्म अधर्म बेमानी है
खाओ उड़ाओ, ऐश मनाओ
 कमाई कहां लेके जानी है

संभोग वासना क्रोध राग
मेहनत तो फीका पानी है
चाहे अच्छा हो या बुरा कहो
अपनी अपनी मनमानी है

ये संस्कार की गाथाएं, सब बुढ़ापे की निशानी है
देशप्रेम और देश भक्ति, किसने की किसने जानी है
सोना खाना और अहंकार
ये ही तो असल जवानी है

खूब मजे लो जीवन के
जीवन तो बहता पानी है
चुल्लू भर पानी में मरने की
वो लोकोत्ती पुरानी है

Time pass

जीवन की इस ऊहापोह में,
भागते भागते जब थक जाता हूं,
तो अक्सर सोचता हूं ,
क्या अर्थ है, क्या व्यर्थ है
वही दौड़ भाग, वही संघर्ष है,

यादों की कैद में, दुख के कारण हजार
अपनों का बिछड़ना, दुश्मनी और प्यार,
किससे मिलूं, क्या बातें करूं,
वही पुरानी ढपली, एक जैसा राग

तब बैठ कर करता हूं अपने आप से बातें,
ख्वाइशों के बवंडर, निशाचारी रातें,
व्यर्थ है रोना, निश्चित है खोना,
सजा के रखो कुछ हसीन यादें,

ये यादें ही तो जीने का जज्बा सिखाती हैं,
यही वो पल है जिंदगी को हसीं बनाती है
ये दौड़ भाग, ये संघर्ष, ये भी जीवन का हिस्सा है,
अपनों का बिछड़ना , यही जीवन का किस्सा है।

Covid Diaries

Lockdown 4.0 has proved to be the most unproductive for me. I have missed most of my personal targets and even the exercise schedule was a bit disturbed. WhatsApp has been a big drag. Losing the track of work was big off for me. However, one positive thing about this phase was the time spent at home with family members.

Corona has picked up the pace. It is not a fatal disease and chances of survival are high for people who do not have any comorbidity. Corona has turned the life upside down. All the things we learned after years of conditioning need to be unlearned like being sociable, treating the guest with honor, etc. However, the challenge lies in the scale and the possibility of a breakdown of health infrastructure. The way it is spreading, and given the demographics of India, every one of us needs to be prepared to face it sooner or later.

There are a lot many things happening in recent times. Corona Outbreak, frequent low-intensity earthquakes, Cyclon Amphan, Locus attack in Rajasthan and Delhi, other flu attacks, and heatwaves show the fury of nature. And if it was less, then China-US cold war, breakdown of the economy, and a potential decade of depression have shaken the entire world. For other countries, this could be a crisis of health infrastructure but for India, it is a fight for survival. A war footing measure is required to deal with this crisis situation. Let's hope, the country is able to gather its wit and energy to fight it in a united fashion.


Saturday, May 2, 2020

प्रवासी


धन भूख प्यास की बाधाएं
काँटों से भरी मेरी राहें
तन पर कपडे नहीं लेशमात्र
एक एक कौड़ी को मोहताज
कुछ और नहीं कर सकता था
हड्डियां गला पेट भर सकता था |

कोई आस नहीं कुछ पास नहीं
खुशियों की मुझे तलाश नहीं
बस नर्क हो गए जीवन को
कैसे व्यर्थ ना जाने दूँ
उठ खड़ा हुआ उन काँटों पर
चल पड़ा गुलामी राहों पर |

बच्चों की याद सताएगी
बीवी का चाह बुलाएगी
पर पैसे चार कमाने है
खिलोने और साड़ी लाने है
मेरा जीवन हो चूका नर्क
बच्चों को बहुत पढ़ाऊंगा
मैं खून बेच कर आऊंगा
पर पैसे जरूर कमाऊंगा |

जब आया इन् गलियारों में
महलों की भव्य दीवारों में
पाया मैंने अपनों का खून
महलों में धंसी अपनों की गूँज
सबकी मेहनत का प्रतिफल था
उच्चे थे शिखर ऊंचा पुल था
लाखों का रुधिर प्रवाहित था
मैं तो एक  मात्र सिपाही था |

अब पुल और सड़कें ही घर थे
पैसे थे कम हम कलुषित थे
राजा का दरबार सुशोभित था
हम नरक निवासी वर्जित थे
बस काम हुआ अब राह तको
पोटली उठा अब गाँव चलो
अस्तित्व नहीं अधिकार नहीं
जहाँ जाओ धिक्कार वहीं
परिवार के खातिर आया था
सिर पर गुलामी का साया था |

अब और सहन नहीं कर सकता
इससे ज्यादा नहीं मर सकता

मैं बिखर गया 
मैं सिहर गया
कब तक ये जुर्म सहूंगा मैं
अपनों से दूर रहूँगा मैं
ये धरती है या नरक लोक
जीवन प्रतिपल भयभीन शोक

पर भूल गया में ये शायद
मैं तो एक प्रवासी हूँ
स्वतंत्र देश में दासी हूँ
वैभव की इच्छा पेट भूख
पैदा होते ही गया सूख
अधिकार हुए धूलि धूसर
घरवार है बस अपना अम्बर

जब देह छोड़ कर जाएंगे
सन्देशा जरूर पहुचायेंगे
प्रभु देना था तो नरक ही दो
धरती की वो सड़क मत दो
जो पेट काट कर बनायीं थी
जहाँ किस्मत भी सहमायी थी
वो कब्र बन गई है मेरी
व्यर्थ हुई जीवन फेरी

इन निर्दयी राजाओं के अट्टहास
करते हर क्षण मुझे बदहवास
एक ख्वाहिश पूर्ण करा देना
उनके स्वर्ग में छुपा नरक दिखा देना

जब बंद चक्षु को खोलेंगे
तब अहम् त्याग कर बोलेंगे
मुझे माफ़ करो मुझे माफ़ करो
में दंड पत्र अपराधी हूँ
तुम थे राजा में चपरासी हूँ |